Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Jiski lagi lagan bholenath se wo darta nahi kisi baat se,जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से,shiv bhajan

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से,



तर्ज मनिहारी का भेष बनाया,श्याम चूड़ी बेचने आया

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, वो डरता नहीं किसी बात से।





भोले बाबा का लेता जो नाम है, उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है, भोले बाबा का लेता जो नाम है, उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है, जिसका नाता है बासुकी नाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, वो डरता नहीं किसी बात से।

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा, उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा, जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा, उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा, जिसने प्रेम किया भूतनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, वो डरता नहीं किसी बात से।

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा, उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ, शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा, उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ, ‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से, वो डरता नहीं किसी बात से, वो डरता नहीं किसी बात से।



जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से, वो डरता नहीं किसी बात से, वो डरता नहीं किसी बात से।

Leave a comment