Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baris ka dar na dhoop ka sar pe chatri hai shyam ki,बारिश का डर ना धुप का सर पे छतरी है श्याम की,

बारिश का डर ना धुप का,
सर पे छतरी है श्याम की,

बारिश का डर ना धुप का,
सर पे छतरी है श्याम की,
हम छतरी ले निकल पड़े,
हाथों में श्याम नाम की,
बारिश का डर ना धूप का,
सर पे छतरी है श्याम की।



जब सांवरा है साथ में,
हम क्यों फ़िक्र करें,
जब जीत अपने हाथ है,
फिर किसलिए डरे,
आंधी हो या तूफ़ान हो,
या गम का रेगिस्तान हो,
छतरी है ये आराम की,
बारिश का डर ना धूप का,
सर पे छतरी है श्याम की।



पहचान हम सभी की है,
बाबा के नाम से,
जाना नहीं है दूर अब,
खाटू के धाम से,
जाना नहीं है और दर,
बाबा के दर को छोड़ कर,
अंगुली ना छोड़े श्याम की,
बारिश का डर ना धूप का,
सर पे छतरी है श्याम की।



सब कुछ हमारा श्याम है,
कोई और कुछ नहीं,
अब तो हमारे वास्ते,
कहीं और कुछ नहीं,
चलना सिखाया श्याम ने,
जीना सिखाया श्याम ने,
दी जिंदगी आराम की,
बारिश का डर ना धूप का,
सर पे छतरी है श्याम की।



बारिश का डर ना धुप का,
सर पे छतरी है श्याम की,
हम छतरी ले निकल पड़े,
हाथों में श्याम नाम की,
बारिश का डर ना धूप का,
सर पे छतरी है श्याम की।

बारिश का डर ना धुप का,
सर पे छतरी है श्याम की,
हम छतरी ले निकल पड़े,
हाथों में श्याम नाम की,
बारिश का डर ना धूप का,
सर पे छतरी है श्याम की।

Leave a comment