Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Chod de o bhole baba chod de is bhang ke nashe ne chod de,छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,इस भांग नशे ने छोड़ दे,shiv bhajan

छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।



छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।



एक दिना में गई थी लक्ष्मी धोरे बैठन को,
छिरसागर में विष्णु लेटे लक्ष्मी पैर दबाती थी,
बोली यू लक्ष्मी हंसकर मेरे ताना मारा कस के।छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।



आजा वेवे पार्वती तने पीढ़े पर बैठाऊगी,
तेरे धोरे खाट को ना सेज पे सुलाऊंगी,
बोली यू लक्ष्मी हंसके मेरे ताना मारा कस के।छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।



आजा बेबे पार्वती तने अपना महल दिखाऊंगी,
तेरे धोरे कुछ भी कोना सारे में घूमाऊंगी,
देख ले ऊपर चढ़के मेरे ताना मारा कस के।छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।



आजा बेबे पार्वती तने अपनी टूम दिखाऊंगी,
तेरे धोरे कुछ भी कोना सारा तुझे पहनाऊंगी,
देख ले सज और धज के मेरे ताना मारा कस के।छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।



आजा बेबे पार्वती तने अपना खजाना दिखाऊंगी,
तेरे धोरे कुछ भी कोना ताला खोल दिखाऊंगी,
ले जा तू झोली भर के मेरे ताना मारा कस के।छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।

Leave a comment