Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hanuman teri mahima sare jag ne Jani hai,हनुमान तेरी महिमा, सारे जग ने जानी है, बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है,balaji bhajan

बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।

हनुमान तेरी महिमा, सारे जग ने जानी है, बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।



फल समझकर सूरज को, तुम उसको निगल जाते हो, बचपन में ही लीला, ऐसी तुम दिखाते हो, हनुमान तेरी महीमा, सारे जग ने जानी है।बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।



पल में संकट हरते, संकट मोचन कहलाते हो, पवन वेग से उड़कर, संजीवनी ले आते हो, हनुमान तेरी महीमा, सारे जग ने जानी है ।।बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।

पल म सकट हरत, संकट मोचन कहलाते हो, पवन वेग से उड़कर, संजीवनी ले आते हो, हनुमान तेरी महीमा, सारे जग ने जानी है ।बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।



रावण की लंका जाकर, लंका तुम जलाते हो, राम नाम का डंका, लंका में बजाते हो, हनुमान तेरी महीमा, सारे जग ने जानी है।बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।

राम की शरण में रहते हो, राम भक्त कहलाते हो, राम की भक्ति में डूबे, राम की महिमा गाते हो, हनुमान तेरी महीमा, सारे जग ने जानी है ।।बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।



सियाराम बसे है मन में, ये दुनिया को बताते हो, सुनकर ताना विभीषण का, तुम सिना फाड़ दिखते हो, हनुमान तेरी महीमा, सारे जग ने जानी है ।।बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।



हनुमान तेरी महिमा, सारे जग ने जानी है, बजरंग तेरी भक्ति, श्री राम ने पहचानी है ।।

Leave a comment