Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mera bilkul bagal me makan bhole ji mere ghar aana,मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना,shiv bhajan

मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना,

मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना,
भोले जी मेरे घर आना, भोले जी मेरे घर आना,
हमको भूल नहीं जाना भोले जी मेरे घर आना।



हरिद्वार से जल भर लाऊं,
तुमको कराऊ स्नान, भोले जी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना।



घिस घिस कटोरी भर चन्दन लाऊ,
माथे पर तिलक लगाऊ, भोले जी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना।



बलिया से फुलवा चुन लाऊं,
भोले तुमको हार पहनाऊ, भोले जी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना।



हरी हरी बगिया में ले आऊं,
घोट घोट के पिलाऊ, भोले जी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना।



ढोलक मजीरा चिंमटा लाऊ,
भोले के भजन सुनाऊ, भोले जी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना।

मेरा बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना,
भोले जी मेरे घर आना, भोले जी मेरे घर आना,
हमको भूल नहीं जाना भोले जी मेरे घर आना।

Leave a comment