Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole ke sang nikli meri maiya mere ghar wo aayengi,भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी,shiv bhajan

भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी,

भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी,
मेरे घर वो आएंगी हां मेरे घर वो आएंगी।



जब मेरी मैया गलियों में आई मैं तो सिंदूरा मांगूगी,
मैं तो सिंदूरा मांगूगी हां मैं तो सिंदूरा मांगूगी,
जब मैं सिंदूर मांगूगी तो मैं मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी।



जब मेरी मैया द्वार पे आई है तो बिंदियाँ मांगूगी,
मैं तो बिंदियाँ मांगूगी हाँ तो बिंदियाँ मांगूगी,
जब मैं बिंदियाँ तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी।



जब मेरी मैया अंगना मैं आई मैं तो कंगना मांगूगी,
मैं तो कंगना मांगूगी हाँ मैं तो कंगना मांगूगी,
जब मैं कंगना मांगूगी तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी।



जब मेरी मैया मंदिर आई है मैं तो चुनरी मांगूगी,
मैं तो चुनरी मांगूगी हाँ मैं तो चुनरी मांगूगी,
जब मैं चुनरी मांगूगी तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी।

भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी,
मेरे घर वो आएंगी हां मेरे घर वो आएंगी।

Leave a comment