Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bolo sada jaykar pawansut mahabali ki,बोलो सदा जयकार,पवनसुत महाबली की,balaji bhajan

बोलो सदा जयकार,पवनसुत महाबली की।

बोलो सदा जयकार,पवनसुत महाबली की।
देखे करने वंदन चरणों में बजरंगी।



केसरी नंदन बलधारी की, मारुति नंदन उपकारी की, केसरी नंदन बलधारी की, मारुति नंदन उपकारी की, आओ करो सेवा आज, पवनसुत महाबली की, बोलों सदा जयकार, पवनसुत महाबली की।



अपने कपीस को मन में बसा के, निश करो पूजन दर पे आके, अपने कपीस को मन में बसा के, निश करो पूजन दर पे आके, आओ शरण सुबह शाम, पवनसुत महाबली की,

संकट मोचन नाम जो ध्यावे, संकट उसके पास ना आवे, संकट मोचन नाम जो ध्यावे, संकट उसके पास ना आवे, महिमा गाए दिन रात, पवनसुत महाबली की, बोलों सदा जयकार, पवनसुत महाबली की।। बोलों सदा जयकार, पवनसुत महाबली की।



बोलो सदा जयकार, पवनसुत महाबली की।देखे करने वंदन चरणों में बजरंगी।

Leave a comment