Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Ekbar mere bhole ghar mere chale aana,एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना,shiv bhajan

एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना,

एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना,
किस्मत मेरी सोई है, भोले आकर जगा जाना…

.

श्रीराम ने गुण गाकर, भोले तुमको मनाया था,
जीती थी तभी लंका, रावण को हराया था,
आती ना हमें भक्ति, भोले आकर बता जाना,
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना……



हम भांग धतूरा भी, भोले तुमको चढ़ा देंगे,
जैसा बने वैसा, हम भोग लगा देंगे,
दुखिया की अरज सुन ले, कहे तेरा दीवाना है,
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना…..



एहसान तेरा हम तो, कई जन्मों ना भूलेंगे,
तुझको ही सदा भोले, हर जन्म पूजेंगे,
किस्मत मेरी सोई है, भोले आकर जगह जाना,
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना..
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना,
किस्मत मेरी सोई है, भोले आकर जगा जाना….

एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना,
किस्मत मेरी सोई है, भोले आकर जगा जाना…

Leave a comment