Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bin mange bin bole baba jholi meri tune bhar di,बिन मांगे बिन बोले बाबा झोली मेरी तूने भर दी,shyam bhajan

बिन मांगे बिन बोले बाबा झोली मेरी तूने भर दी,





बिन मांगे बिन बोले बाबा झोली मेरी तूने भर दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी, वाह मेरे बाबा मौज कर दी…



कबसे आया दर पे तेरे दूर हुई हर बदहाली,
घर में मेरे हर पल ही छाई हुई है खुशहाली,
दूर हो गयी चिंता साड़ी दूर हुई हर सिरदर्दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी, वाह मेरे बाबा मौज कर दी….



नाम से तेरे मेरे बाबा मेरा सारा काम चले,
करने वाले आप सांवरे मेरा जग में नाम चले,
बेदर्दी ये दुनिया सारी तू ही सच्चा हमदर्दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी, वाह मेरे बाबा मौज कर दी….



हार के आया जग से बाबा तूने मेरा साथ दिया,
कर ना पाया काम जो कोई बिन बोले वो काम किया,
दीपक झूमे नाचे गाये कृपा बाबा ऐसी कर दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी, वाह मेरे बाबा मौज कर दी….

Leave a comment