Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam mera aayega nain mere bawre teri rah take,श्याम मेरा आएगा, नैन मेरे बावरे तेरी राह तके,shyam bhajan

श्याम मेरा आएगा, नैन मेरे बावरे तेरी राह तके,

श्याम मेरा आयेगा, श्याम मेरा आएगा, नैन मेरे बावरे तेरी राह तके, लब मेरे सांवरिया तेरा नाम जपे, हंसता है अब मुझपे, बाबा सारा संसार, आयेगा खाटू वाला, मेरी सुनके करुण पुकार।।



खाटू के राजा जल्दी से आजा, अब न देर लगाना तुम, तड़प रहा हु दरस को तेरे, आके दरस दिखाना तुम, जब तक तन में प्राण हैं, छूटे न तेरी आस, माझी मेरा बन जायेगा, हैं मुझको विश्वास, तेरे भरोसे छोड़ी, अपनी जीवन की पतवार, मेरी जीवन नैया बाबा, श्याम मेरा आएगा, नैया पार लगाएगा।

एक दास था बाबा जिसका, छोटा सा संसार था, कीर्तन भजन से बाबा उसका, चल जाता परिवार था, एक दिन संकट ऐसा आया, टूटा उसका हाथ, जिनपे था उसे बहुत भरोसा, छोड़ गए वो साथ, एक दिन आया ऐसा उसका, बिखर गया परिवार, सहता वो सबके ताने फिर, दुनियां से गया वो हर, श्याम मेरा आएगा, नैया पार लगाएगा ।।

श्याम मेरा आयेगा, श्याम मेरा आएगा, नैन मेरे बावरे तेरी राह तके, लब मेरे सांवरिया तेरा नाम जपे, हंसता है अब मुझपे, बाबा सारा संसार, आयेगा खाटू वाला, मेरी सुनके करुण पुकार।।

Leave a comment