Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mujhko ho gaya hai ye yakin nahi hai tumsa yaha koi,मुझको हो गया है ये यकीन, नहीं है तुमसा यहाँ कोई,shyam bhajan

मुझको हो गया है ये यकीन, नहीं है तुमसा यहाँ कोई

मुझको हो गया है ये यकीन, नहीं है तुमसा यहाँ कोई, मेरे लिए एक तू ही है प्यारे, एक तेरा आसरा है, मैं श्याम का दीवाना, मेरा यार सांवरा है।।



ये दिल के सौदे होते है, सदके दिल रखना पड़ता है, मिलने की कोई शर्त नहीं, तनहा ही आशिक़ मरता है, दिल को दिल से जोड़ती है जो, वो तार सांवरा है, मैं श्याम का दिवाना, मेरा यार सांवरा है।।

एक दुनिया का दर होता, दूजा यार दा दर होता, डर डर के क्यों जीता है, सांवरा तेरे संग होता, सारी दुनिया का मालिक है वो, सरकार सांवरा है, मैं श्याम का दिवाना, मेरा यार सांवरा है।।



हैरान ना हो हिम्मत तो कर, दर पे रखदे अपना सर, मिट जायेगी थकन तेरी, पहले थोड़ा भरोसा कर, गीता में जो सार है प्यारे, वो सार सांवरा है, मैं श्याम का दिवाना, मेरा यार सांवरा है।।

ये इश्क़ की बातें है ‘राहुल’, ना तेरी समझ में आएँगी, काट के रख दो सर अपना, नाम खुमारी छाएगी, पूजे तू जिस राम कृष्ण को, वो राम सांवरा है, मैं श्याम का दिवाना, मेरा यार सांवरा है।।



मुझको हो गया है ये यकीन, नहीं है तुमसा यहाँ कोई, मेरे लिए एक तू ही है प्यारे, एक तेरा आसरा है, मैं श्याम का दीवाना, मेरा यार सांवरा है।।

Leave a comment