Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Mera khushiyo me khele pariwar guruji,मेरा खुशियों में खेले परिवार गुरु जी,guru bhajan

मेरा खुशियों में खेले परिवार गुरु जी,

मेरा खुशियों में खेले परिवार गुरु जी,
आप की कृपा है बेशुमार गुरु जी,
बंसी वाले किया बेड़ा पार गुरु जी,
आप की कृपा है बेशुमार गुरु जी….



दौलत भी शौहरत भी दिया सम्मान है,
जो भी पाया हमनें वो तेरा ऐहसान है,
हम सब हैं शुकरगुज़ार गुरु जी,
आप की कृपा है…..



हँस-हँस के कटता रहे जीवन ये दास का,
टूटने न देना कभी धागा विश्वास का,
मिलता रहे ऐसे जी प्यार गुरु जी,
आप की कृपा है…..



गुरु वाले जानते हैं गुरु क्या चीज़ है,
विक्रम का स्वर्ग बाबा तेरी दहलीज़ है,
झुकता रहूँ तेरे दरबार गुरु जी,
आप की कृपा है…..

मेरा खुशियों में खेले परिवार गुरु जी,
आप की कृपा है बेशुमार गुरु जी,
बंसी वाले किया बेड़ा पार गुरु जी,
आप की कृपा है बेशुमार गुरु जी….

Leave a comment