किरपा कर दो अब तो गुरुजी, द्वार तिहारे आन पड़ा, द्वार तिहारे आन पड़ा, किरपा कर दों अब तो गुरूजी ।
तू साँचा साहिब मेरा, मैं जन बंदा तेरा, तू साँचा साहिब मेरा, मैं जन बंदा तेरा, तन मन निर्मल कर दो गुरुजी, किरपा कर दों अब तो गुरूजी।
गुरु की लीला सबसे न्यारी, शिव से मिला दो अब तो गुरुजी, शिव से मिला दो अब तो गुरुजी, किरपा कर दों अब तो गुरूजी।
संकट टाले तुमने सबके, मोरी भी नैया तार दो अब, संकट टाले तुमने सबके, मोरी भी नैया तार दो अब,हाथ पकड़ लो यही है विनती, किरपा कर दों अब तो गुरूजी।
किरपा कर दो अब तो गुरूजी, द्वार तिहारे आन पड़ा, द्वार तिहारे आन पड़ा, किरपा कर दों अब तो गुरूजी।