Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Yu to kya kya najar nahi aata koi tumsa najar nahi aata,यूँ तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता,shyam bhajan

यूँ तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता।।

यूँ तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता।।



जो नज़र आते नहीं अपने, जो है अपना नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता, यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता।।

हो चली ख़त्म इंतज़ार में उम्र, कोई आता नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता, यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता ।।



झोलियाँ सबकी भरती जाती है, देने वाला नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता, यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता।।



यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता, कोई तुमसा नज़र नहीं आता।।

Leave a comment