Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Gurudev ke charno me so baar Naman mera,गुरुदेव के चरणों में, सौ बार नमन मेरा,guru bhajan

गुरुदेव के चरणों में, सौ बार नमन मेरा,



तर्ज – एक प्यार का नगमा

गुरुदेव के चरणों में, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरुदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा ।।



कठिनाइयों के क्षण में, प्रभु तुमने उबारा है, बिखरे हुए जीवन को, तुमने ही सवारा है, प्रभु दूर किया तुमने, मन का सब अंधेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरुदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा ।।

आकाश से भी ऊंचा, स्थान तुम्हारा है, त्रिदेव से भी ज्यादा, सम्मान तुम्हारा है, चरणों में जगह दे दो, जैसा भी हूं तेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरुदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा ।।

हुआ आत्म ज्ञान हमको, तब मैंने पहचाना, चरणों का तेरे गुरुवर, जग क्यूँ है दीवाना, हम धन्य हुए गुरुवर, पाकर साथ तेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरुदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा ।।



गुरुदेव के चरणों में, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, सौ बार नमन मेरा, गुरुदेव के चरणो में, सौ बार नमन मेरा ।।

Leave a comment