Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Lal lal sindur hanumat ko bhata,लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता,balaji bhajan

लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता,

लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता,
हनुमत को बाहता मेरे हनुमत को भाता।



मंगल शनी को दर उस के जो जाता सिन्धुर से हनुमत को रिजाता
मन चाहा फल वो है पाता,
हनुमनत का प्यारा वो है कहाता
लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता।



लाल लंगोटा दीजिये उसे नजराना
खुश हो जायेगे वीर हनुमाना
चहु और होगा मंगल ही मंगल
मिट जाए विपदा न होगा अमंगल
बजरंगी की धुनी जो रमाता
हर दुःख से वो मुक्ति है पाता
हनुमनत का प्यारा वो है कहाता
लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता।



राह दिखाए सही बजरंग बाला,
है वो निराला मेरा अनजनी का लाला
पल में है कौन उनके बराबर
सदा ही करना उनका तुम आदर
हनुमत के गुण जो प्राणी गाता,
सुख से लपा लप वो हो जाता
हनुमनत का प्यारा वो है कहाता
लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता।



आये शनि देव का संकट जो भारी
हनुमत काटे देखो विपदाए सारी,
उसके चालीसा जो रोज पड़ ते
राम नाम का गुणगान करते
बजरंगी का दर्श मिल जाता
उसका कारज सिद्ध हो जाता
हनुमनत का प्यारा वो है कहाता
लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता।

लाल लाल सिंधुर हनुमत को भाता,
हनुमत को बाहता मेरे हनुमत को भाता।

Leave a comment