Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Aa gaya hu tere dar pe jhukane ko sar,आ गया हूं तेरे दर पे झुकाने को सर,balaji bhajan

आ गया हूं तेरे दर पे झुकाने को सर,

आ गया हूं तेरे दर पे झुकाने को सर,
बजरंगी बाला जी अब तो ले लो खबर,
अपनी कृपा का दिखाओ मुझे भी असर,
बजरंगी बाला जी अब तो ले लो खबर….



महिमा का तेरी कैसे करूं बखान,
मंगलकारी चरणों में तेरे कोटि प्रणाम,
मुझ पे भी डालो दया की नजर,
राजीव पे भी डालो दया की नजर,
बजरंगी बाला जी अब तो ले लो खबर,
आ गया हूं तेरे दर पे झुकाने को सर…..



संकट जो हरता है वो तेरा है नाम,
सुख जहां मिलता है वो तेरा है धाम,
पीर हरो बाबा करो भक्तों की कदर,
बजरंगी बाला जी अब तो ले लो खबर,
आ गया हूं तेरे दर पे झुकाने को सर…..

आ गया हूं तेरे दर पे झुकाने को सर,
बजरंगी बाला जी अब तो ले लो खबर,
अपनी कृपा का दिखाओ मुझे भी असर,
बजरंगी बाला जी अब तो ले लो खबर….

Leave a comment