Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

O rasiya mujhe darsh dikha do basuriya ki taan suna do,ओ रसिया मुझे दर्श दिखा दो, बांसुरिया की तान सुना दो,krishna bhajan

ओ रसिया मुझे दर्श दिखा दो, बांसुरिया की तान सुना दो,

ओ रसिया मुझे दर्श दिखा दो, बांसुरिया की तान सुना दो, नाचूंगी बनकर मोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिय।



मनमोहन प्यारे मुरली वाले, यह जीवन अब तेरे हवाले, पागल विनय कर जोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया।



दिल में समाया मेरा, सांवरा सलोना, तेरे जैसा श्याम कोई, और नहीं होना, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया।

दिल में समाया मेरा, सांवरा सलोना, तेरे जैसा श्याम कोई, और नहीं होना, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया।



मैं बैरागन हो गई तेरी, तुम संग प्रीत जुड़ी है मेरी, जाना नहीं है कहीं और सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया।



मेरी तुम संग प्रीत पुरानी, जनम जनम से मैं तेरी दीवानी, बांधी है तुम संग डोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिया, तू है मेरा चितचोर सांवरिय

Leave a comment