Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Jab koi kaaj rachaye to tumko manaye,जब कोई काज रचाये, तो तुमको मनाये, तेरा ही ध्यान लगाये, गणपति गौरी लाल,ganesh ji bhajan

जब कोई काज रचाये, तो तुमको मनाये, तेरा ही ध्यान लगाये, गणपति गौरी लाल,



तर्ज – पग पग दीप जलाए

जब कोई काज रचाये, तो तुमको मनाये, तेरा ही ध्यान लगाये, गणपति गौरी लाल, गणपति गोरी लाल ।।



पल में संवारे बिगड़े काम, जिसने पुकारा तेरा नाम, आये जो शरण में, तू करता कल्याण, तेरे दर शीश झुकाये, तेरा गुण गाये, तेरा ही ध्यान लगाएं, गणपति गोरी लाल, गणपति गोरी लाल।

शिव गौरा के राजकुमार, पूजा करें सारा ही संसार, विपत्ति हरे तू, करे हैं उपकार, माथे चंदन तिलक लगाएं, तेरा गुण गाये, तेरा ही ध्यान लगाएं, गणपति गोरी लाल, गणपति गोरी लाल।

भक्तो की सुनो फरियाद, पल पल जो करे तुम्हे याद, देवो के देवा सदा रटे तेरा नाम, विनती तुझी को सुनाए, तेरे दर आए, तेरा ही भोग लगाए, गणपति गौरी लाल, गणपति गोरी लाल।



जब कोई काज रचाये, तो तुमको मनाये, तेरा ही ध्यान लगाये, गणपति गौरी लाल, गणपति गोरी लाल ।।

Leave a comment