Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Mujhe mile gurudev miti chinta,मुझे मिले गुरुदेव मिटी चिंता,कुनबे की छोड़ दई मोह ममता,guru bhajan

मुझे मिले गुरुदेव मिटी चिंता,
कुनबे की छोड़ दई मोह ममता….



मुझे मिले गुरुदेव मिटी चिंता,
कुनबे की छोड़ दई मोह ममता….



मेरे सतगुरु आ गए बागों में,
वहां होने लगी फूलों की वर्षा,
मुझे मिले गुरुदेव…..



मेरे सतगुरु आ गए तालों पर,
वहां बरसन लागी काली घटा,
मुझे मिले गुरुदेव…..



मेरे सतगुरु आ गए महलों में,
वहां भरे भंडार मिटी चिंता,
मुझे मिले गुरुदेव…..



मेरे सतगुरु आ गए मंदिरों में,
वहां होने लगी अमृत वर्षा,
मुझे मिले गुरुदेव…..



मेरे सतगुरु आ गए सत्संग में,
मैं तो नाचन लागी ले चिमटा,
मुझे मिले गुरुदेव…..

मुझे मिले गुरुदेव मिटी चिंता,
कुनबे की छोड़ दई मोह ममता….

Leave a comment