Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Braj ke nandlala shree radha ji ke sawariya,ब्रज के नंदलाला, श्री राधा जी के सांवरिया,krishna bhajan

ब्रज के नंदलाला, श्री राधा जी के सांवरिया,

ब्रज के नंदलाला, श्री राधा जी के सांवरिया, सब दुःख दूर हुए, जबसे तेरा नाम लिया ।।



मीरा पुकारे तुझे, गिरधर गोपाला, बन गया अम्रतमय, विष का भरा प्याला, कौन मिटाए उसे, जिसने तेरा नाम लिया, सब दुःख दूर हुए, जब से तेरा नाम लिया।

ब्रज के नंदलाला, श्री राधा जी के सांवरिया, सब दुःख दूर हुए, जबसे तेरा नाम लिया ।।

जब तेरे गोकुल पर, आई विपदा भारी, एक इशारे में, सारी विपदा टाली, उठा लिया गोवर्धन, उंगली पर थाम लिया, सब दुःख दूर हुए, जब से तेरा नाम लिया।

ब्रज के नंदलाला, श्री राधा जी के सांवरिया, सब दुःख दूर हुए, जबसे तेरा नाम लिया ।।



मन में श्याम बसे, मन में गिरधारी, सुध बिसरा ही गई, धुन मुरली की प्यारी, मेरे मन मंदिर में, रास रचो रसिया, सब दुःख दूर हुए, जब से तेरा नाम लिया ।।

ब्रज के नंदलाला, श्री राधा जी के सांवरिया, सब दुःख दूर हुए, जबसे तेरा नाम लिया ।।

Leave a comment