Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Darshan ko tere mohan man bawla hai mera,दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,krishna bhajan

दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,

दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,
परदा ज़रा हटा दो दीदार कर लू तेरा….



छलते रहो गे कब तक देखू तुझे ना जब तक,
जाऊंगी मै ना तब तक बैठी हूं डाल डे रा,
दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,
परदा ज़रा हटा दो दीदार कर लू तेरा….



तेरी प्यारी प्यारी सूरत मन मोहनी सी मूरत,
इन आंखो की ज़रूरत मेरे श्याम तेरा चेहरा,
दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,
परदा ज़रा हटा दो दीदार कर लू तेरा….



ओ मेरे श्याम सुंदर तू प्यार का समंदर,
कुंदन का दिल,तेरा घर आकर तू कर बसेरा,
दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,
परदा ज़रा हटा दो दीदार कर लू तेरा…..

दर्शन को तेरे मोहन मन बावला है मेरा,
परदा ज़रा हटा दो दीदार कर लू तेरा….

Leave a comment