Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera khatu wala baba sare jag se pyara hai,मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है,shyam bhajan

मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है

मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है
ये हारे का साथी भगतो का सहारा है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है।



आने भगतो को ये बड़े प्यार से रखता है
जो हार के आ जाए उसे गले लगता है
होती आनंद की वर्षा जिस का श्याम से नाता है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है।



इस दिल में अब बाबा कोइ और न आता है
हमे देखे कही भी तू बस तेरा नजारा है,
तेरे चरणों में आ कर के हमे चैन आता है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है।



पुरे जीवन में अपने ये नाम कमाया है
तेरे भजनों को गा कर परिवार चलाया है
कृष्णा तो हर पल बाबा तेरा नाम गाता है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है

मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है
ये हारे का साथी भगतो का सहारा है
मेरा खाटू वाला बाबा सारे जग से प्यारा है।

Leave a comment