Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu ki jami pe rakha humne Jo pahla kadam,खाटू की जमी पे रखा, हमने जो पहला कदम,shyam bhajan

खाटू की जमी पे रखा, हमने जो पहला कदम,



तर्ज- तेरे जैसा यार कहा

खाटू की जमी पे रखा, हमने जो पहला कदम, खुशियों की हुई शुरुआत, दूर होने लगे अब गम।



खाटू की इस माटी को, माथे पे जो लगाया, खोया हुआ भरोसा, वापस है लौट आया, श्याम जैसा मीत मिला, मुस्कुराने लगे अब हम, खाटु की ज़मी पे रखा, हमने जो पहला कदम।।

खाटू की इस धरती में, कुछ तो है बात प्यारे, हारे को जीत मिलती, सच होते सपने सारे, पीछे मुड़ के देखा ना कभी, क्या थे क्या हो गए हैं हम, खाटु की ज़मी पे रखा, हमने जो पहला कदम।।

ना स्वर्ग ना ही बैकुंठ, किसी लोक से है तुलना, खाटू में जन्म लेना, देवों का भी है सपना, ‘मोहित’ की यही ख्वाहिश, खाटू जी में निकले दम, खाटु की ज़मी पे रखा, हमने जो पहला कदम।।



धन्यवाद उस प्रेमी का, हमको जो खाटू लाया, उसके लिए भी मांगो, जिसने श्याम से मिलाया, किरपा बनाये रखना, सबपे ही बाबा हर दिन, खाटु की ज़मी पे रखा, हमने जो पहला कदम।।

खाटू की जमी पे रखा, हमने जो पहला कदम, खुशियों की हुई शुरुआत, दूर होने लगे अब गम।

Leave a comment