बम बम भोले नाथ, डमरू वाले,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले,
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय
सीस चन्द्रमा, गले में विषधर लिपटाए
जटा जूट में, गंगा जी शोभा पाए
औघड़दानी करते, हैं कल्याण,,,
देवों के सरताज, डमरू वाले,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले
जिसने भी, शँकर भोले को अपनाया
मन चाहा फल, उसने तो पल में पाया
ऐसे वरदानी, हैं करतार,,,
सबका देते साथ, डमरू वाले,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय
दर्शन दे दो, अब तो भोले भण्डारी
दीन दयालु, कहलाते हो त्रिपुरारी
सभी भजते हैं, तेरा नाम,,,
देवों में विख्यात, डमरू वाले,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले
ध्यान लगा शिव, भक्ति का खोलो खाता
जोड़ लिया है, प्रज्ञा ने शिव से नाता
सेवा सदा करता, है श्री श्याम,,,
रख दो सिर पे हाथ, डमरू वाले,,,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले
बम बम भोले नाथ, डमरू वाले,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले
बम बम भोले नाथ, डमरू वाले,
जय हो दीना नाथ, डमरू वाले,
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय