Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bajrangi tumhe manau sindur laga lagakar,बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर,balaji bhajan

बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर

बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर
तेरा दर्शन करने आऊं ताली बजा बजाकर।



गणपत ने तुम्हें मनाया, पार्वती ने तुम्हें मनाया
शंकर ने तुम्हें मनाया डमरू बजा बजाकर



ब्रहमा ने तुम्हें मनाया, विष्णु ने तुम्हें मनाया.
नारद ने तुम्हें मनाया वीणा बजा बजाकर.



रामा ने तुम्हें मनाया, लक्ष्मण ने तुम्हें मनाया
सीता ने तुम्हें मनाया ज्यौनार लगा लगा कर।



राधा ने तुम्हें मनाया, मीरा ने तुम्हें मनाया.
कृष्णा ने तुम्हें मनाया मुरली बजा बजाकर।



सन्तों ने तुम्हें मनाया, भक्तों ने तुम्हें मनाया.
हम सब ने तुम्हें मनाया भजन सुना सुनाकर।



बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर,
तेरा दर्शन करने आऊं ताली बजा बजाकर.

Leave a comment