मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं, तेरी किरपा से मैया, हर सुख वो पाते है, मैया शेरावाली, तेरे द्वार जो आते है।
हे भाग्य विधाता माँ, तेरे खेल निराले है, जिसे जग ने ठुकराया, उसे तू ही संभाले है, तेरी चौखट पे मैया, हम शीश झुकाते है, मैया शेरावाली, तेरे द्वार जो आते है।
तू ही जग जननी है, तू ही जग पालक है,
तीनों लोकों की माँ,तू ही संचालक है,
तुमसे सब रिश्ते है,तुमसे सब नाते है,
मैया शेरावाली, तेरे द्वार जो आते है।
मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं, तेरी किरपा से मैया, हर सुख वो पाते है, मैया शेरावाली, तेरे द्वार जो आते है।