Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kiya shyam se jo wada milne ka me Wade ko nibhane aa gayi,किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई,shyam bhajan

किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई,

किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई, ये ना मौका है अब चुकने का, मैं सबको बताने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई।



खाटू मंदिर के बाहर दरवाजे पर, इंतजार में खड़ा था मेरा गिरधर, सब्र हुआ ना सांझ ढलने का, झलक मैं तो पाने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का,मैं वादे को निभाने आ गई।

जबसे हुई मुलाकात बंसी वाले से, मेरे जीवन हो गए उजाले से, क्या सबब ये दिल मचलने का, पहेली सुलझाने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई।



मनमोहन के मन को जो भा गई, ‘अंजलि’ की दुआ काम आ गई, लिखा किस्मत में नहीं टलने का, ‘सरल’ समझाने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का,मैं वादे को निभाने आ गई।

किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई, ये ना मौका है अब चुकने का, मैं सबको बताने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई।

Leave a comment