Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Jabse huyi mulakat banshi wale se जबसे हुई मुलाकात बंसी वाले से, मेरे जीवन हो गए उजाले से,krishna bhajan

जबसे हुई मुलाकात बंसी वाले से, मेरे जीवन हो गए उजाले से,

जबसे हुई मुलाकात बंसी वाले से, मेरे जीवन हो गए उजाले से, क्या सबब ये दिल मचलने का, पहेली सुलझाने आ गई, किया श्याम से जों वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई।



मनमोहन के मन को जो भा गई, ‘अंजलि’ की दुआ काम आ गई, लिखा किस्मत में नहीं टलने का, ‘सरल’ समझाने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का,मैं वादे को निभाने आ गई।

किया श्याम से जो वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई, ये ना मौका है अब चुकने का, मैं सबको बताने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का,मैं वादे को निभाने आ गई।



खाटू मंदिर के बाहर दरवाजे पर, इंतजार में खड़ा था मेरा गिरधर, सब्र हुआ ना सांझ ढलने का, झलक मैं तो पाने आ गई, किया श्याम से जो वादा, मिलने का,मैं वादे को निभाने आ गई।

जबसे हुई मुलाकात बंसी वाले से, मेरे जीवन हो गए उजाले से, क्या सबब ये दिल मचलने का, पहेली सुलझाने आ गई, किया श्याम से जों वादा, मिलने का, मैं वादे को निभाने आ गई।

Leave a comment