Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Hari Om namah shivay vedo me gaya jay,हरि ओम नमः शिवाय, हरि ओम नमः शिवाय,shiv bhajan

हरि ओम नमः शिवाय, हरि ओम नमः शिवाय,

हरि ओम नमः शिवाय, हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….



तेरी जटा में गंगा बिराजे माथे पर चंदा साजे,
और डम डम डमरू बाजे, हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….



तेरी लीला सबसे न्यारी, इसे जाने दुनिया सारी,
तेरी महिमा वर्णी ना जाए, हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….



तू अंग भभूत रमाय और भांग धतूरा खाए,
श्री राम का ध्यान लगाए हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….



यह जग है मुसाफिर यहाँ लगा रहता आना-जाना,
क्यों इससे नेह लगाए हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….



यह माटी का तन तेरा क्यों करता मेरा मेरा,
एक दिन माटी में मिल जाए हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….



यह भक्त तेरा गुण गाए चरणों में शीश झुकाए,
गुणगान करें चित लाय हरी ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….

हरि ओम नमः शिवाय, हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए हरि ओम नमः शिवाय,
वेदों में गाया जाए….

Leave a comment