Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Teri kirpa ko baba me kabhi bhul na paunga,तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा,shyam bhajan

तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा,

तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा,
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा….



मुझको परवाह नहीं दुनिया क्या बोलेगी,
इतना विश्वास मेरी नैया ना डोलेगी,
पतवार बिना अपनी मैं नाव चलाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा,
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा….



जब तक ये जीवन है गुण तेरा गाऊं मैं,
भावों और भजनो से प्रभु तुमको रिझाऊं मैं,
इन आँखों में अपनी मैं तुमको बसाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा,
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा….



मैं तो अज्ञानी हूँ मुझे कुछ नहीं आता है,
मैं लिखता वहीँ हूँ श्याम तू जो लिखवाता है,
तेरी सेवा में अपना जीवा मैं बिताऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा,
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा….



एक टिंका सोनी है भटिंडा में जो रहता है,
हर बात से पहले वो जय सही श्याम जी कहता है,
कोई मेरा पता पूछे मैं तेरा नाम बताऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा,
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा….

Leave a comment