Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Tere kaliyug me bhi bhakto ne kamal kar diya,तेरे कलियुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,shiv bhajan

तेरे कलियुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

तेरे कलियुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,
जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया…



तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला,
जिसने भी की भक्ति की उसका बोल बाला है,
जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम की,
उसपे कृपा करके माला माल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे…..



मेरी भक्ति में है दम उनकी शक्ति में है दम,
मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दीवाना,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे….

Leave a comment