दर्शन करने आए, दर्शन करके जाएंगे,
श्याम के दरबार, से झोली भर कर जाएंगे,
ओ श्याम के दरबार, से झोली भर कर जायेंगे।
बहुत दिनों से थी अभिलाषा,
श्याम का दर्शन पाने की,
आज हुई है पूरी आशा,
श्याम से नैन मिलाने की,
आँखों आँखों में बाते,
कुछ करके जाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे,
ओ श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जायेंगे।
दर्शन करने आए, दर्शन करके जायेंगे,
ओ श्याम के दरबार, से झोली भर कर जायेंगे।