Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Bit jaye yah jeewan hamara kishori tumhare charno me,बीत जाए यह जीवन हमाराकिशोरी तुम्हारे चरनन में,

बीत जाए, यह जीवन हमारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,

बीत जाए, यह जीवन हमारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
श्री राधे, तुम्हारे चरनन में,
बीत जाए, यह जीवन



राधा नाम का, चढ़ता नशा रहे
द्वार पे तेरे, दास खड़ा रहे
राधा नाम का, ले के सहारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
बीत जाए, यह जीवन



राधा नाम मेरी, रसना बोले
हो के मस्त बृज, गलियन में डोले
वहीं मिल जाए, नंद दुलारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में
बीत जाए, यह जीवन।



तेरे दर्श की, प्यास लगी है
मदन की तुमसे, आस लगी है
मैं तो मर के, भी रहूँ तुम्हारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
बीत जाए, यह जीवन,

बीत जाए, यह जीवन हमारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
श्री राधे, तुम्हारे चरनन में,
बीत जाए, यह जीवन।

Leave a comment