Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Anjani ka lala tere khel hai nirale,अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले,balaji bhajan

अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले।

अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले।



मेरी दुनिया में होई न सुनाई
गम की पिटारी लेके दर तेरे आई
दुखी भगतो को गले से लगा ले बाला जी
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले।



सुना तूने भगतो को सारा गम ले लिया
मारे सब ताने हर गम मैंने सेह लिया
छोड़ के दुनिया सारी आई शरण तिहारी
मुझे अपने ही घर से निकाले
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले।



लाचारी मज़बूरी गमो की सोगात ये
बिगड़ी बनादे बाबा मेरी अब बात ये
कर दे वारे न्यारे लुटा मैं नजारे
तेरा नाम है विपदा को टाले
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले।



तुम सा ना बाबा सारे जग में न कोई
मेरी भी जगा दे बाला किस्मत सोई
नाम तेरे की मैं तो जोगन होइ
तेरे चेहल को मिली है जुदाई
गम की पिटारी लेके घर तेरे आई।

Leave a comment