Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Tere darshan ki ma man me hai kamna,तेरे दर्शन की माँ मन में है कामना,durga bhajan

तेरे दर्शन की माँ मन में है कामना,

तेरे दर्शन की माँ मन में है कामना,
मेरे सिर पे माँ रखदे तू हाथ
दर तेरे आ गया मेरी माँ।



मेरी जमीन तू मेरा आसमा
माँ के चरणों में तो है ये सारा यहान,
तू है जग का रीनी माँ ये जग तारना
मेरे सिर पे माँ तू रखदे हाथ
दर तेरे आ गया मेरी माँ।



माँ ममता की तू इक धार है
तू जो बरसाती है वो तेरा प्यार है,
तू रहे साथ माँ बस यही प्राथना
मेरे सिर पे माँ तू रखदे हाथ
दर तेरे आ गया मेरी माँ।



मेरे हर गुनाहों को तू माफ़ कर
माँ लगा ले गले तेरे आया हु घर,
अपने बेटो पे माँ तू दया ही करना
मेरे सिर पे तू माँ रखदे हाथ
दर तेरे आ गया मेरी माँ।



मेरे आँखों में इक तेरा रूप माँ
मैं देखू यहा तेरी सूरत वहा,
तेरे दर पे रहू है यही कामना
मेरे सिर पे तू ररखदे माँ हाथ
दर तेरे आ गया मेरी माँ।

तेरे दर्शन की माँ मन में है कामना,
मेरे सिर पे माँ रखदे तू हाथ
दर तेरे आ गया मेरी माँ।

Leave a comment