Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Baithe char kare bichar aisi charcha chali,बैठे चार, करें विचार,ऐसी चर्चा चली,balaji bhajan

बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,

बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,
काज जिसने राम जी के संवारे,
करेंगें वो सबकी भली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,
राम को भाई से हैं जो प्यारे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,


सीता को हैं पुत्र से जो दुलारे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,
जलाई जिसने रावण की लंका रे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,


लखन के लिए लाए जो अमृत सुधा रे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,
युद्ध में बजवाया जिसने राम का डंका रे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,


दुष्ट अधमी पापी जिसने संघारे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,
जिसके ह्रदय सिया राम पधारे,
वो हैं बजरंग बली,
बैठे चार, करें विचार,
ऐसी चर्चा चली,


हैं जो हम सबके प्यारे संकट मोचन हमारे,
वो हैं बजरंग बली,
करेंगे सबकी भली,
बजरंग बली,
हमारे बजरंग बली,
राजीव के प्यारे बजरंग बली,
हम सभी के प्यारे बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।

Leave a comment