Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sun sawre tere hum deewane huye bawre,सुन सांवरे तेरे हम दीवाने हुए बांवरे,shyam bhajan

सुन सांवरे तेरे हम दीवाने हुए बांवरे,

तर्ज,सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव



सुन सांवरे तेरे हम दीवाने हुए बांवरे,
भगतों की बाहें बाबा, आकर के थाम रे,
सुन सांवरे….



दे दो सहारा हम तो, आये हैं भरोसा लेके,
दुनिया से हारे, दर पे तुम्हारे,
छोड़ेंगे अब तो ना हम, खाटू का गांव रे,
सुन सांवरे….

सुन सांवरे तेरे हम दीवाने हुए बांवरे,
भगतों की बाहें बाबा, आकर के थाम रे,
सुन सांवरे….



दुःख से भरी हैं आंखें अश्कों की धार है,
ज़ख्मों से तन-मन देखो हुआ तार तार है,
कर दो हे करुणा सागर, किरपा की छांव रे,
सुन सांवरे….

सुन सांवरे तेरे हम दीवाने हुए बांवरे,
भगतों की बाहें बाबा, आकर के थाम रे,
सुन सांवरे….



तेरी रहमतों का साया जिसे भी मिला है,
चोखानी जाने उसका जीवन खिला है,
रहता हमारे मुख में, बस तेरा नाम रे,
सुन सांवरे….

सुन सांवरे तेरे हम दीवाने हुए बांवरे,
भगतों की बाहें बाबा, आकर के थाम रे,
सुन सांवरे….

Leave a comment