Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shree shyam naam ki jot jaga jo shyam se lo lagate hai,श्री श्याम नाम की ज्योत जगा जो श्याम से लौ लगाते हैं,shyam bhajan

श्री श्याम नाम की ज्योत जगा जो श्याम से लौ लगाते हैं,

श्री श्याम नाम की ज्योत जगा जो श्याम से लौ लगाते हैं,
खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं,
श्री श्याम…श्री श्याम….श्री श्याम….



भावों के भूखे हैं भगवन बस भाव से ही आते हैं,
त्याग के मेवा दुर्योधन का साग विदुर घर खाते हैं,
ध्रुव प्रह्लाद या जामिल को ये पल में पार लगाते हैं,
खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं,
श्री श्याम नाम की ज्योत जगा…….



विश्वास नहीं है गर तुझको एक बार बुला कर देख ज़रा,
कर्मा मीरा और द्रोपदी नरसी ने बुलाया जिस तरह,
अपने भक्तों की आँखों में ये आंसू देख ना पाते हैं,
खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं,
श्री श्याम नाम की ज्योत जगा…….



होगी नहीं कभी हार तेरी ये हारे का सहारा है,
छोड़ सिंहासन दौड़ पड़ा जब सुदामा ने पुकारा है,
दिलबर पंकज और पार्थ कहे जो हर पल कृपा बरसाते हैं,
खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं,
श्री श्याम नाम की ज्योत जगा……

श्री श्याम नाम की ज्योत जगा जो श्याम से लौ लगाते हैं,
खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं,
श्री श्याम…श्री श्याम….श्री श्याम….

Leave a comment