Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Sab chod diya maiya pe wo raksha karegi,सब छोड़ दिया मैया पे, वो रक्षा करेगी,durga bhajan

सब छोड़ दिया मैया पे, वो रक्षा करेगी,

सब छोड़ दिया मैया पे, वो रक्षा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी।



मजधार में अगर कही, फस जाए जो नैया, चिंता नहीं करना, है तेरे साथ में मैया, भले देर हो जाए, काम पक्का करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी।

ले मैया का तू नाम, आगे बढ़ता चला जा, मन में भरोसा मैया पेतू रखता चला जा, वो हर एक सपना तेरा, सच्चा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी।



‘सौरभ मधुकर’ मैया को, पुकार के तो देख, ममता है इसकी आँखों में, निहार के तो देख, ये तुझको अपने आँचल में, रखा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी, जो भी करेगी मैया,सब अच्छा करेगी।

सब छोड़ दिया मैया पे, वो रक्षा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी, जो भी करेगी मैया, सब अच्छा करेगी।

Leave a comment