Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Rahmat baras rahi hai baba teri najar se,रहमत बरस रही है, बाबा तेरी नज़र से,shyam bhajan

रहमत बरस रही है, बाबा तेरी नज़र से,

रहमत बरस रही है, बाबा तेरी नज़र से, ये श्रष्टि पल रही है, बाबा तेरी नज़र से, रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से।।



तेरे हुकुम से बाबा, सूरज निकल रहा है, तेरे हुकुम से खाटूवाले, सूरज निकल रहा है, हर शाम ढल रही है, बाबा तेरी नज़र से, रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से ।।

तुमसे ही चाँद तारे, तुमसे गगन सितारे, तुमसे ही चाँद तारे, तुमसे गगन सितारे, ये हवाएं बह रही है, बाबा तेरी नज़र से, रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से।।



दरिया दया का तुम हो, खुशियों का तुम चमन हो, दरिया दया का तुम हो, खुशियों का तुम चमन हो, करुणा निकल रही है, बाबा तेरी नज़र से, रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से ।।

‘ब्राह्मण’ का है ये कहना, बस इतना ध्यान देना, ‘ब्राह्मण’ का है ये कहना, बस इतना ध्यान देना, मेरी नाव चल रही है, बाबा तेरी नज़र से, रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से ।।



रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से, ये श्रष्टि पल रही है, बाबा तेरी नज़र से, रहमत बरस रही हैं, बाबा तेरी नज़र से ।।

Leave a comment