Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere shyam ki kripa najar jo mujhe chal gayi,मेरे श्याम की कृपा नज़र जो मुझपे चल गई,shyam bhajan

मेरे श्याम की कृपा नज़र जो मुझपे चल गई,

मेरे श्याम की कृपा नज़र जो मुझपे चल गई,
सच कह रही हूँ लाटरी मेरी निकल गई
थैंक यू थैंक यू सांवरियां।



कोई चिंता ना मुझको सताये
खुशियां सौगात ले लेके आएं
चैन से हो रहा है गुज़ारा
चमका किस्मत का मेरे सितारा
दुनिया बदल गई दुनिया बदल गई दुनिया बदल गई
मिला प्यार श्याम का मेरी दुनिया बदल गई
सच कह रही हूँ लाटरी मेरी निकल गई
थैंक यू थैंक यू सांवरियां।



सांवरे की शरण जबसे आई
ज़िन्दगी अपनी मैंने सजाई
रंग इसका चढ़ा मुझपे ऐसा
चाँद और चांदनी का है जैसा
तबियत मचल गई तबियत मचल गई तबियत मचल गई
देखि जो आँखों से छवि तबियत मचल गई
सच कह रही हूँ लाटरी मेरी निकल गई
थैंक यू थैंक यू सांवरियां।



मेरी चाहत से ज़्यादा मिला है
अब नहीं कोई शिकवा गिला है
श्याम से पाई ऐसा नज़राना
दिया कुंदन को दया का खज़ाना
मेरे यार टल गई मेरे यार टल गई मेरे यार टल गई
सारी बलाएँ सर से मेरे यार टल गई
सच कह रही हूँ लाटरी मेरी निकल गई
थैंक यू थैंक यू सांवरियां।

मेरे श्याम की कृपा नज़र जो मुझपे चल गई,
सच कह रही हूँ लाटरी मेरी निकल गई
थैंक यू थैंक यू सांवरियां।

Leave a comment