जब तक साँसें रहेगी
भजनों में गाऊंगा राम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
ओ मेरे राम।
तुझसे यारी है मेरी बड़ी
भक्ति में डूबु हर पल घडी
तेरी यारी है सबसे खरी
मेरी झोली है तूने भरी
जब तक साँसें रहेगी
भजनों में गाऊंगा राम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
ओ मेरे राम ।
मेरे दिल की तमन्ना यही
मुख से निकले सिर्फ राम ही
मेरी दुआएं दर पे खड़ी
मिल ही जाए तू मुझको कहीं
जब तक साँसें रहेगी
भजनों में गाऊंगा राम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
ओ मेरे राम
जब तक साँसें रहेगी
भजनों में गाऊंगा राम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
ओ मेरे राम।