Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Wo ashth bhuja wali jagdambe dati hai,वो अष्टबुजा वाली जगदम्बे दाती है,durga bhajan

वो अष्टबुजा वाली जगदम्बे दाती है

जो प्यार लुटाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.
वो अष्टबुजा वाली जगदम्बे दाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.



ना इस की रेहमत का दुनिया में सानी है,
आंधी तूफानों में ये ज्योत जलाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.



दरिया दिल माँ जैसा देखा न सुना कोई
किस्मत के मारो का ये साथ निभाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.



पैदा होते दानव जब चंड मुंड जैसे
तो रूप बदल कर के काली बन जाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.



कहे राज अनाडी माँ माँ भूखी भूखी है
भगतो की विनती सुन दोडी चली आती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.

जो प्यार लुटाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.
वो अष्टबुजा वाली जगदम्बे दाती है
दुनिया के दुखियो पर यो प्यार लुटाती है.

Leave a comment