Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Teri Daya ke phool ma jisko mil gaye,तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,durga bhajan

तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,

तर्ज, मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी-कभी

तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,
तेरी किरपा से माँ उनके जीवन सवर गए
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,



जब से ओ मेरी मैया हमने पुकारा तुम को
देकर सहारा मैया तुमने उबारा हमको
थे ठोकरो में माँ अब मंजिल से मिल गए
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,



घूमनाम जिंदगानी कोई पूछता ना था
मुझको कोई भी रास्ता सुजता न था
तेरे दर पे आके माँ मेरे नसीब खुल गए।



तेरी ज्योत का उजाला जिस को भी मिल गया
उसके चमन का फूल माँ पल में ही खिल गया
करता रहू गुणगान माँ दीपक यही कहे
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,

तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,
तेरी किरपा से माँ उनके जीवन सवर गए
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,

Leave a comment