श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना। मौत के फंदे से मेरी मां को हे श्री श्याम बचा लेना।
मेरी तरफ से श्याम से कहना कोई नहीं मेरा मां के सिवा। मर जाऊंगा जीते जी में कुछ भी अगर मेरी मां को हुआ। यम के फंदे से मेरी मां को आकर श्याम छुड़ा लेना।श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना।
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना। मौत के फंदे से मेरी मां को हे श्री श्याम बचा लेना।
है ना जाए मां मेरी आखिर मौत का पलड़ा भारी है। हार नहीं मेरी मां की होगी श्याम यह हार तुम्हारी है। जाने ना पाए आन तुम्हारी अपनी आन बचा लेना। श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना।
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना। मौत के फंदे से मेरी मां को हे श्री श्याम बचा लेना।
कसम श्याम की सच कहता हूं अगर बचे ना मेरी मा। खाटू वाले के दर जाकर दे दूंगा मैं अपनी जान। कर दूंगा बदनाम श्याम को जाकर के समझा देना।श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना।
श्याम दीवानों श्याम प्रभु से मेरा हाल बता देना। मौत के फंदे से मेरी मां को हे श्री श्याम बचा लेना।