मेरे नैनो बसे, नैन वसे गिरधारी। मोहक छवि पर बलि बलि जाऊं, अरे अखियां लगे सुख कारी।मेरे नैनो बसे, नैन वसे गिरधारी।
मुरली बजाकर मनहर लीनो प्रीतम ह्रदय बनवारी। कौन जतन कर जैहैं मोहन खोलो ना पलक कीवारी।
मेरे नैनो बसे, नैन वसे गिरधारी। मोहक छवि पर बलि बलि जाऊं, अरे अखियां लगे सुख कारी।मेरे नैनो बसे, नैन वसे गिरधारी।