Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera shyam hai to mujhe kya kami hai,मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है,कितनी हसीं हो गई ज़िन्दगी है,shyam bhajan

मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है
कितनी हसीं हो गई ज़िन्दगी है।

तर्ज,तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है।

मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है
कितनी हसीं हो गई ज़िन्दगी है।



जबसे मिला है मुझे खाटू वाला
श्याम नाम मोतियों की सांसों की माला
चला जा रहा हूँ चिंता नहीं है
मंज़िल को पाने की आशा जगी है
मेरा श्याम है तो,

मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है
कितनी हसीं हो गई ज़िन्दगी है।

इनकी दया की मेरी आँखों में नमी है
मुझे लग रही सारी दुनिया नयी है
मेरा श्याम है तो,

मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है
कितनी हसीं हो गई ज़िन्दगी है।



कितना दिया है क्या क्या बताऊँ
रहमो करम की बातें विकास क्या गिनाऊँ
श्याम श्याम बोलने की आदत हुई है
चोखानी श्याम दर पे मिलती ख़ुशी है
मेरा श्याम है तो,

मेरा श्याम है तो मुझे क्या कमी है
कितनी हसीं हो गई ज़िन्दगी है।

Leave a comment