तेरे चरणन पे बलिहारी, मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी, तेरे चरणों पर बलिहारी, मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी।
सांवली सूरत मन में बस गई, मो पे एसो जादू कर गई, तन मन की सुध बिसराई, ये सूरत मेरे मन को भाई, इसकी छटा है सबसे न्यारी, मेरे बांके बिहारी, तेरे चरणों पर बलिहारी, मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी ।
मुरली की धुन प्यारी प्यारी, सुनके नाचे सखिया सारी, राधा रानी ईसकी दीवानी, सबसे हो गई वह बेगानी, सब सखियों में राधा प्यारी,सब सखियों में राधा प्यारी, मेरे बांके बिहारी, तेरे चरणों पर बलिहारी, मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी।
सांझ सवेरे दर्शन पाऊं, चरणों की रज माथे लगाऊ, दर्शन की प्यासी अंखियों की, जन्म जन्म की प्यास बुझाऊ, दर्शन देओ कृष्ण मुरारी, मेरे बांके बिहारी,तेरे चरणों पर बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी।
तेरे चरणन पे बलिहारी, मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी, तेरे चरणों पर बलिहारी, मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी।