Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Shyam sundar se boli muraliya tum bajane ke kabil nahi ho,श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,तुम बजाने के काबिल नहीं हो,krishna bhajan

श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,
तुम बजाने के काबिल नहीं हो,



श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,
तुम बजाने के काबिल नहीं हो,
तेरी आदत बुरी है कन्हैया,
साथ रहने के काबिल नहीं हो……



मैं तो सीधे बांस की बाँसुरिया,
तुम तो टेढ़े हो मेरे सांवरिया,
तुम तो नटखट हो बांके सांवरिया ,
मुंह लगाने के काबिल नहीं हो,
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,तुम बजाने के काबिल नहीं हो,



तुम तो बन बन मैं गैया चराते,
और घर घर में माखन चुराते,
तुमको चोरी की आदत बुरी है,
घर बुलाने के काबिल नहीं हो,
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,तुम बजाने के काबिल नहीं हो,



तुम तो जमुना तट पर जाते,
और सखियों का चीर चुराते,
सारी गोपियों के दिल को दुखाते,
दिल लगाने के काबिल नहीं हो,
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,तुम बजाने के काबिल नहीं हो,



मेरी गोरी है राधा सहेली,
तुम तो काले हो मेरे सांवरिया,
तुमरे दो दो बाप दो दो मैया,
मेरी राधा के काबिल नहीं हो,
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,तुम बजाने के काबिल नहीं हो,

श्याम सुंदर से बोली मुरलिया,
तुम बजाने के काबिल नहीं हो,
तेरी आदत बुरी है कन्हैया,
साथ रहने के काबिल नहीं हो……

Leave a comment